आपदा प्रभावित जिलों में केंद्रीय टीम का स्थलीय निरीक्षण, जल्द केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करने के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालयी टीम ने रुद्रप्रयाग, पौड़ी और नैनीताल जिलों का दौरा किया। टीम ने प्रभावित स्थलों पर पहुंचकर हालात का बारीकी से निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन से आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं भी जानीं।
नैनीताल जिले में अतिवृष्टि के कारण लगभग 443.42 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। वहीं, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों के प्रशासन ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में ढांचागत और परिसंपत्तियों को हुई क्षति की जानकारी टीम को सौंपी। दौरे का नेतृत्व कर रहे संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना ने कहा कि यह निरीक्षण राज्य में हुई क्षति का वास्तविक चित्र प्रस्तुत करेगा, जिसके आधार पर केंद्र सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि प्रभावित जिलों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की प्रक्रियाएं तेज़ी से आगे बढ़ सकेंगी।
