उत्तराखण्ड की लोकगायिका Kamla Devi का Coke Studio तक का अद्भुत सफर

0
Ganga Prabha News

Uttarakhand Special News – Coke Studio (Folk Singer Kamla Devi) : उत्तराखण्ड में बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र लखनी गांव में रहने वाली प्रसिद्ध लोकगायिका कमला देवी के हुनर ने पूरे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है,

जी हाँ उत्तराखंड की लोकगायिका कमला देवी को जाने माने म्यूजिक स्टेशन कोक स्टूडियो से न्यौता आया है। भारतीय लोक संगीत से लेकर पॉप म्यूजिक, हिपहॉप और वेस्टर्न संगीत का फ्यूजन तैयार करने वाले कोक स्टूडियो ने देश के कई गायकों को उनकी पहचान दी है साथ ही कई बेहतरीन गानों की प्रस्तुति भी तैयार की है। ऐसे में उत्तराखंडी गायन का कोक स्टूडियो में आना बेहद रोचक है, उत्तराखंड के लोकगायन और लोकगायिका कमला देवी की प्रस्तुति के बाद पूरे भारतवर्ष में उत्तराखंडी लोकगायन अपनी छाप छोड़ेगा और यह सभी उत्तराखंडियों के लिए गर्व करने का समय होगा ।

कमला देवी का बचपन उनके गाँव में ही खेतीबाड़ी और पशुपालन करते हुए ही बीता। 15 साल की उम्र में ही उनकी शादी हो गई थी और शादी के बाद भी वही खेतीबाड़ी का काम जारी रहा, उन्हे पहले से ही न्यौली, छपेली, हुड़कीबोल, राजुला, मालूशाही, आदि गीतों का शौक रहा। वो अक्सर जंगल जाते वक्त वही गीत गुनगुनाया करती थी ।

उत्तराखण्ड कुमाऊं के कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी कमला देवी दूरदर्शन पर भी उत्तराखंड के लोकगीतों व लोक जागरों की प्रस्तुति दे चुकी हैं। वो अपने गीत गायन के सफर के लिए प्रसिद्ध जागर गायक शिरोमणि पंत को श्रेय देती हैं जिन्होंने उनके गीत सुनकर उन्हे आगे बदने के लिए सहायता और प्रोत्साहन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *