लगातार बारिश से कोसी उफान पर, गर्जिया मंदिर बंद

0
Ganga Prabha News

लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बढ़ते खतरे को देखते हुए गर्जिया मंदिर प्रबंधन ने सोमवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद कर दिया। पुजारी शुभम पांडेय के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया था, जिसके चलते सुरक्षा के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि यदि जलस्तर मंगलवार तक कम नहीं होता तो मंदिर बंद ही रहेगा।

नदी के तेज बहाव ने मंदिर परिसर की दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है। हाल ही में बची हुई 10 दुकानें भी पानी में बह गईं। इससे पहले, पिछले महीने आई बाढ़ में 70 दुकानें तबाह हो चुकी थीं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी मिलने के बाद दुकानदारों को समय रहते हटा दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन ने लोगों से कोसी और अन्य नदियों के किनारे न जाने की अपील की है। डीएम ने सभी अधिकारियों और आपदा प्रबंधन कर्मियों को सतर्क रहने और मोबाइल फोन चालू रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गौला बैराज, रकसिया नाला और दमनाढूंगा इलाके में भी जलस्तर बढ़ने से पुलिस अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *