कुमाऊंवासियों को मिलेगी नई रेल कनेक्टिविटी, वंदे भारत समेत 11 ट्रेनें प्रस्तावित

0
Ganga Prabha News

कुमाऊं और तराई क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेलवे जल्द ही नई सौगात देने की तैयारी में है। काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही 11 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की योजना बनाई गई है। स्वीकृति मिलते ही यात्रियों को देश के कई अहम शहरों तक सीधे और तेज सफर की सुविधा मिल सकेगी।

सूत्रों के मुताबिक, काठगोदाम–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इसी तरह इज्जतनगर–चंडीगढ़ वंदे भारत को भी छह दिन चलाने की संभावना है। रामनगर–उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन और काठगोदाम–सूबेदारगंज एक्सप्रेस प्रतिदिन प्रस्तावित है। इसके अलावा, इज्जतनगर–लालकुआं–हरिद्वार, लालकुआं–यशवंतरावपुर और लालकुआं–कानपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक-एक दिन संचालित होंगी। वहीं, कासगंज–नई दिल्ली एक्सप्रेस चार दिन, कासगंज–सिकंदराबाद प्रतिदिन और कासगंज–वाराणसी एक्सप्रेस तीन दिन चलाने की योजना है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि मंजूरी के बाद यात्रियों को दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, उदयपुर, वाराणसी, सिकंदराबाद और कटड़ा जैसे बड़े शहरों तक तेज व आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *