रानीबाग में भूस्खलन से ठप हुआ यातायात, घंटों जाम में फंसे वाहन

0
Ganga Prabha News

शुक्रवार सुबह हल्की बारिश के बीच रानीबाग स्थित डबल लेन पुल की एप्रोच रोड पर अचानक पहाड़ दरकने से हल्द्वानी-भीमताल स्टेट हाईवे बंद हो गया। पहाड़ी से गिरे बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से कई वाहन बाल-बाल बचे। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध रहा, जिसके बाद गाड़ियों को ज्योलिकोट मार्ग से डायवर्ट किया गया। भीमताल की ओर से आए कई वाहन भी मजबूरन उसी रास्ते से हल्द्वानी लौटे।

सुबह करीब 7:30 बजे मलबा गिरना शुरू हुआ तो सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम शुरू करवाया। छोटे वाहनों को पुराने सिंगल लेन पुल से निकाला गया, जबकि भारी वाहनों को ज्योलिकोट से भेजा गया। शाम तक दो जेसीबी और एक पोकलेन मशीन राहत कार्य में लगी रहीं और पुलिस बल ने यातायात व्यवस्था संभाली।

विशेषज्ञों के अनुसार 2022 में पुल के निर्माण के समय एप्रोच रोड के लिए पहाड़ी को खड़ा काटा गया था। इसी कारण बारिश के दौरान लगातार भूस्खलन का खतरा बना रहता है। रोजाना 12 हजार से अधिक वाहन गुजरने वाले इस मार्ग के बाधित होने से लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *