रामनगर में उफनती खिचड़ी नदी में फंसी पर्यटकों की कार, ग्रामीणों ने बचाई जान
रामनगर में बुधवार को हुई तेज बारिश से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर अचानक कई गुना बढ़ गया। इसी दौरान क्यारी गांव के पास स्थित खिचड़ी नदी में एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक रिजॉर्ट की ओर जा रहे पर्यटकों ने जलस्तर का अंदाजा लगाए बिना अपनी स्कॉर्पियो कार नदी में उतार दी। बीच धारा में पहुंचते ही गाड़ी तेज बहाव में फंस गई और बहने लगी।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सूझबूझ दिखाते हुए पर्यटकों को कार से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीण विनोद बधानी ने बताया कि यदि समय पर मदद न मिलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। लगभग दो घंटे बाद जब नदी का पानी कुछ कम हुआ, तो ट्रैक्टर की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
मानसून के इस मौसम में रामनगर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार नदियों व नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि बिना स्थिति का आकलन किए किसी भी नदी या नाले को पार करने का जोखिम न उठाएं।
