घोड़ाखाल चाय बागान से महकी ‘उत्तराखंड चाय’, बढ़ी आमदनी और रोजगार के अवसर

0
Ganga Prabha News

नैनीताल जिले के घोड़ाखाल स्थित चाय बागान आज पहाड़ की सुबह को खास बना रहा है। यहां उत्पादित ‘उत्तराखंड चाय’ की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, जिससे बागान की वार्षिक आय 90 लाख रुपये तक पहुँच गई है। फिलहाल इस बागान से लगभग 12 हजार किलो चाय और 50 हजार किलो हरी पत्ती तैयार की जा रही है। उत्पादन में हर वर्ष तीन से चार प्रतिशत की स्थायी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वित्तीय विवरणों के अनुसार, कुल आय में से 40 लाख रुपये ‘उत्तराखंड चाय’ की बिक्री से आते हैं, जबकि 50 लाख रुपये का राजस्व पर्यटकों से अर्जित होता है, जो इस खूबसूरत चाय बागान का दीदार करने पहुंचते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य और जैविक चाय की खुशबू से भरपूर यह स्थान अब पर्यटन का केंद्र भी बन गया है।

मांग को देखते हुए बागान प्रबंधन फैक्टरी का विस्तार करने जा रहा है। साथ ही घोड़ाखाल, धारी और बेतालघाट क्षेत्र में लगभग 10 हेक्टेयर में नई पौध लगाने की योजना बनाई गई है। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की नई राहें खुलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *