पर्यटन सीजन से पहले सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन सक्रिय
जिले में आने वाले पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की दिशा में कदम तेज कर दिए हैं। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनामिका ने कैंची धाम सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।
बैठक में बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया। सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्किंग व शटल सेवाओं के टेंडर समय पर पूरे किए जाएं, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कैंची धाम में निर्माणाधीन पार्किंग कार्य को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही घोड़ा स्टैंड क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी नैनीताल एसडीएम को सौंपी गई।
सीडीओ ने कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए। होटल संचालकों को भी अपनी सेवाओं और दरों की जानकारी सार्वजनिक स्थानों पर उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इससे पर्यटकों को पारदर्शिता के साथ सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले सभी सड़क मार्गों से मलबा और भवन निर्माण सामग्री हटा ली जाए। साथ ही, पुलिस और परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग न हो। बैठक में मौजूद अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि सभी व्यवस्थाओं की समय-समय पर समीक्षा की जाए ताकि पर्यटक जिले से सकारात्मक अनुभव लेकर लौटें।
