बरसात का कहर: मलबे से ठप सड़कें, यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

0
Ganga Prabha News

लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। काठगोदाम–हैड़ाखान मोटर मार्ग पर पसोली के पास भारी मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई, जिसके चलते घंटों तक वाहन फंसे रहे और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा तुरंत मौके पर पहुंचे और विभागीय अधिकारियों को जेसीबी मशीन लगाकर मलबा हटाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात मार्ग को खोलकर यातायात फिर से चालू किया गया। विधायक ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई अधिकारियों को ऐसे संवेदनशील स्थानों पर मशीनें तैनात रखने के निर्देश दिए हैं ताकि आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

इसी बीच खैरना–रानीखेत स्टेट हाईवे भी बारिश से प्रभावित रहा। कनवाड़ी के पास पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों के कारण शुक्रवार को करीब नौ घंटे तक यातायात बाधित रहा। विभागीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को साफ कर आवागमन बहाल किया। वहीं, क्वारब क्षेत्र में भी मलबा गिरने से जाम की स्थिति बनी रही। बार-बार मार्ग बंद होने से न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि पर्यटक भी खासे परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *