नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्षी की जंग: 14 अगस्त को होगा फैसला

0
Ganga Prabha News

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी किसके पास जाएगी, इसका फैसला 14 अगस्त को होगा, लेकिन माहौल अभी से गरम है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि उनके पास बहुमत का पर्याप्त आधार है। कांग्रेस इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ रही है, वहीं सत्ता पर काबिज भाजपा जिला पंचायत की कमान हाथ से जाने नहीं देना चाहती। इसी वजह से भाजपा नेता पूरी ताकत के साथ मैदान में जुटे हैं, जबकि कांग्रेस खेमे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य मोर्चा संभाल रहे हैं।
जिले की कुल 27 सीटों में हाल के चुनाव में कांग्रेस समर्थित 2, भाजपा समर्थित 7 और 18 सीटों पर निर्दलीय व भाजपा के बागी प्रत्याशी जीते थे। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने दीपा दर्मवाल को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने रामगढ़ के पूर्व प्रमुख लाखन सिंह नेगी की पत्नी और पूर्व प्रमुख पुष्पा नेगी को उम्मीदवार बनाया है। मुकाबला कांटे का और नतीजा बेहद दिलचस्प रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *