अब एक पोर्टल से होगी उत्तराखंड के 151 इको-टूरिज्म स्थलों की बुकिंग

0
Ganga Prabha News

उत्तराखंड में पर्यटकों के लिए बड़ी राहत की तैयारी है। प्रदेश के 151 इको-टूरिज्म स्थलों को एक ही वेबसाइट से जोड़ने की योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। फिलहाल अलग-अलग वन प्रभाग अपनी-अपनी वेबसाइट से बुकिंग संचालित करते हैं, जिससे यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से आने वाले सैलानियों को कई पोर्टल पर जाना पड़ता है और परेशानी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए उत्तराखंड इको कॉरपोरेशन ने सभी इको-टूरिज्म जोन, गेस्ट हाउस, ट्रैक म्यूजियम और अन्य आकर्षण स्थलों को एकीकृत पोर्टल से जोड़ने की पहल की है। कॉरपोरेशन के एमडी पी.के. पात्रो ने बताया कि नई वेबसाइट तैयार है। मानसून खत्म होने के बाद सभी वन प्रभागों को पत्र भेजकर उनकी सहमति ली जाएगी। स्वीकृति मिलने पर पर्यटक सभी स्थलों की बुकिंग एक ही प्लेटफॉर्म से कर सकेंगे। इस कदम से बुकिंग प्रक्रिया आसान होगी और राज्य के पर्यटन को नई गति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *