मिसेज इंडिया बनीं उत्तराखंड की तृप्ति नेगी, पहाड़ी संस्कृति और नारी शक्ति की बनीं मिसाल
उत्तराखंड के कुमाऊँ अंचल की शांत व सुरम्य पहाड़ियों से ताल्लुक रखने वाली तृप्ति नेगी ने मिसेज इंडिया इंडिया इंटरनेशनल कॉस्मो सीजन-5 का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।
हल्द्वानी के एक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत तृप्ति की परवरिश एक सशक्त और मूल्यों से भरे परिवेश में हुई। उनके पिताजी आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय में उप निदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके पति भी एक विश्वविद्यालय में असोसिएट प्रोफेसर हैं। तृप्ति की माँ एक गृहिणी हैं, जबकि उनकी बहन पशु शल्य चिकित्सक हैं और भाई यूएसए में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान जब तृप्ति ने पारंपरिक पिछोड़ा और नथ धारण कर मंच पर कदम रखा, तो वह दृश्य केवल सौंदर्य का नहीं, बल्कि पहाड़ी महिलाओं की गरिमा और परंपरा का सजीव उदाहरण बन गया।
तृप्ति मानती हैं कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के प्रेम, सहयोग और प्रेरणा का परिणाम है। अपनी बेटी ऋद्धिमा को समर्पित इस उपाधि को वे केवल खिताब नहीं मानतीं, बल्कि एक सामाजिक मिशन की शुरुआत मानती हैं।
उनका उद्देश्य है— उन महिलाओं, माताओं और बच्चों के लिए आवाज़ बनना जो आज भी चुपचाप संघर्ष कर रहे हैं। वे मानती हैं कि बदलाव की शुरुआत स्वयं को सशक्त बनाने से होती है – मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से।
