उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, कई सड़कें मलबे से ठप
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (बुधवार) तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के तेज झोंकों की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक राज्यभर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में कई सड़कें मलबा और पत्थर गिरने से बाधित हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग भारी मलबा आने से बंद पड़ा है। इसके अलावा पिथौरागढ़ की 13 ग्रामीण सड़कों समेत, रुद्रप्रयाग में 8, उत्तरकाशी में 11, चमोली में 7, बागेश्वर में 6, टिहरी में 5 और देहरादून में 4 ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध हैं। संबंधित विभाग सड़कों को शीघ्र खोलने के प्रयास में जुटे हैं ताकि आवाजाही सामान्य हो सके।
