पंचायत चुनाव: जब पैसे की होड़ में भी 1452 उम्मीदवारों ने बिना लड़े जीत हासिल की

0
Ganga Prabha News

इस बार के पंचायत चुनाव में जहां कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में माहौल बनाने के लिए धन-बल का जमकर इस्तेमाल किया, वहीं 1452 ऐसे उम्मीदवार भी सामने आए जिन्होंने बिना किसी विरोध के जीत हासिल की। चुनाव प्रचार में कई प्रत्याशियों ने होर्डिंग्स, रैलियों, भोज और वाहन बुकिंग पर बड़ी रकम खर्च की, ताकि मतदाताओं को लुभाया जा सके।

हालांकि इन खर्चीले प्रयासों के बीच कुछ उम्मीदवारों ने शांतिपूर्ण तरीके से लोकतंत्र की मिसाल पेश की और बिना किसी प्रतिस्पर्धा के निर्वाचित हुए। इनमें 42 ग्राम प्रधान, 23 बीडीसी सदस्य और 1387 वार्ड सदस्य शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो बेतालघाट में सबसे अधिक 16 प्रधान निर्विरोध चुन लिए गए। हल्द्वानी में 5 प्रधान और 315 वार्ड सदस्य, रामनगर में 218, कोटाबाग में 234, रामगढ़ में 9 प्रधान और 73 वार्ड सदस्य, धारी में 2 प्रधान व 6 बीडीसी, ओखलकांडा में 5 प्रधान व 122 वार्ड सदस्य, और भीमताल में 3 प्रधान व 176 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *