इतिहास और भूगोल में शिक्षकों की कमी से भविष्य अधर में
जिले के इंटर कॉलेजों में इतिहास और भूगोल विषयों के शिक्षकों की कमी ने छात्रों की पढ़ाई को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इन विषयों के लिए पर्याप्त शिक्षक न होने के कारण विद्यार्थी न केवल पाठ्यक्रम समझने में परेशानी झेल रहे हैं, बल्कि परीक्षाओं की तैयारी भी बाधित हो रही है। पुरुष सामान्य वर्ग में इतिहास के 10 और भूगोल के 21 प्रवक्ता पद काफी समय से खाली पड़े हैं। वहीं महिला सामान्य वर्ग में इतिहास का 1 और भूगोल के 2 पद रिक्त हैं, जिससे छात्राओं की शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने इस समस्या को निदेशालय के समक्ष उठाया है और रिक्तियों की पूर्ति के लिए पत्राचार किया गया है। बावजूद इसके, अब तक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल ने जानकारी दी है कि पद भरने की कार्रवाई चल रही है। फिलहाल छात्रों को शिक्षक अभाव की इस स्थिति से गुजरना पड़ रहा है।
