नैनीताल में जलभराव और गंदगी पर डीएम की सख्ती, वार्ड स्तर पर चलेगा विशेष सफाई अभियान
नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव और नालों के माध्यम से झील में कचरा पहुंचने की गंभीर स्थिति पर बुधवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में विभागीय अधिकारियों, सभासदों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले वर्ष अधिक बारिश होने के बावजूद इस तरह की समस्या नहीं आई थी, तो इस बार स्थिति इतनी खराब क्यों है?
सभासदों ने बताया कि सड़क निर्माण के समय जल निकासी के लिए बने गड्ढों को बंद कर दिया गया है, जिससे पानी की निकासी में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से कचरा जमा हो गया है। इस पर डीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को निर्देश दिए कि सोमवार से सफाई निरीक्षक की देखरेख में 50 कर्मचारियों की टीम गठित कर 15 वार्डों में पंद्रह दिन तक सफाई अभियान चलाया जाए। अभियान की निगरानी एसडीएम नवाजिश खलिक करेंगे, जिसमें अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे।
