हल्द्वानी की सड़कों पर मवेशियों का कहर, लचर व्यवस्था बना रही जानलेवा
हल्द्वानी की सड़कों पर लावारिस पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आमजन का सड़क पर चलना तक मुश्किल हो गया है। चाहे नेशनल हाईवे हो या कॉलोनियों की तंग गलियां, हर जगह ये मवेशी बेधड़क घूमते नजर आते हैं। नतीजतन, ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने लगी है और दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है। 29 जून की रात लामाचौड़ में एक रेस्टोरेंट संचालक की बाइक आवारा गायों से टकरा गई, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस वर्ष अब तक पांच लोगों की जान लावारिस मवेशियों के चलते जा चुकी है।
जज फार्म इलाके में सुबह 11 बजे तीन मवेशियों ने सड़क को पूरी तरह रोक दिया, जिससे दो स्कूटी सवारों को लंबा इंतजार करना पड़ा। रामपुर रोड पर दोपहर 12:29 बजे एक सांड़ की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुक गया। वहीं देवलचौड़ क्षेत्र में एक और सांड़ ने अचानक सड़क की ओर रुख कर दिया, जिससे लोग घबरा गए और यातायात प्रभावित हुआ।
हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, जिम्मेदार प्रशासनिक इकाइयाँ लावारिस जानवरों को गोशालाओं में भेजने में विफल रही हैं, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
