सुरक्षा तैयारियों के तहत देहरादून में आज मॉक ड्रिल, सात प्रमुख स्थानों पर बजेगा सायरन

0
Ganga Prabha News

देहरादून, 7 मई — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सिविल डिफेंस द्वारा आज देहरादून में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। यह अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा तैयारियों को परखने और आम नागरिकों को आपात स्थितियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।देहरादून के सात प्रमुख स्थलों पर यह मॉक ड्रिल सायरन बजाकर शुरू होगी। इन स्थानों में धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल (राजपुर रोड), लक्खीबाग पुलिस स्टेशन, जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट), आराघर पुलिस चौकी, एमडीडीए कॉलोनी (निकट आईएसबीटी), और क्लेक्ट्रेट परिसर शामिल हैं।

सिविल डिफेंस की इस कवायद का उद्देश्य न केवल आपदा प्रबंधन एजेंसियों की तैयारियों को जांचना है, बल्कि आम जनता को किसी भी आपात स्थिति में सतर्क और संयमित रहने का प्रशिक्षण देना है।देहरादून की रणनीतिक महत्वता को देखते हुए—जहां भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), एफआरआई, ओएनजीसी, डीआरडीओ, सर्वे ऑफ इंडिया, डील, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थित हैं—यह अभ्यास और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। यह मॉक ड्रिल नागरिकों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *