संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में बढ़ी चौकसी
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी पुलिस सतर्क हो गई है। मुस्लिम बहुल बनभूलपुरा क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जा रही है। एआईयू और सिविल पुलिस लगातार गश्त कर रही है और साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। बस और रेलवे स्टेशन पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। रविवार को संभल में हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि सभी थाना-चौकियों को सतर्क रहने और सीमा पर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
