अपनी जमीन पर घर बनाने वालों को प्रदेश में मिलेगी ज्यादा आर्थिक सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत उत्तराखंड में घर बनाने वालों को अधिक आर्थिक सहायता मिलेगी। केंद्र सरकार ने अनुदान राशि 1.50 लाख से बढ़ाकर 2.25 लाख रुपये कर दी है। राज्य सरकार का अंश 50 हजार रुपये रहेगा। इस योजना में अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग (एआरएच) पर जोर दिया गया है, जिसमें 10% क्षेत्र व्यावसायिक उपयोग के लिए होगा। टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रांट को भी प्रमुखता दी गई है। नगर निकायों के साथ मिलकर एआरएच के लिए जमीन खोजी जा रही है। मलिन बस्तियों के पुनर्वास के लिए भी आवेदन संभव है। शहरी विकास विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
