नेपाल और भारत के बीच बना पुल
सीमा विवाद के बीच भारत और नेपाल के रिश्तों में नई गर्माहट लाने के उद्देश्य से उत्तराखंड की सीमा से नेपाल को एशियन हाईवे और मोटर पुल से जोड़ने की तैयारी हो रही है। पिथौरागढ़ के छारछुम में काली नदी पर टू-लेन मोटरपुल और चंपावत के बनबसा से छह किमी दूर नेपाल सीमा में महाकाली नदी पर फोर-लेन मोटरपुल का निर्माण पूरा हो चुका है। आजादी के बाद पहली बार छारछुम में 110 मीटर लंबा पुल बनाया गया है, जिसकी लागत 32 करोड़ रुपये आई है। नेपाल सीमा में 110 मीटर की एप्रोच रोड का निर्माण भी इसमें शामिल है। दूसरी ओर, 180 मीटर एप्रोच रोड के लिए संशोधित डीपीआर शासन को भेजी गई है। धामी सरकार पूरे प्रोजेक्ट का खर्च वहन कर रही है। नेपाल में भी एप्रोच रोड का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
