नैनीताल में साहित्य ओर कला महोत्सव का आयोजन 

0
Ganga Prabha News

हिमालयन इकोज साहित्य और कला महोत्सव का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और उत्तराखंड पर्यटन के सहयोग से 16-17 तारीख को एबट्सफोर्ड हाउस, मल्लीताल में होगा। आयोजक जाह्नवी प्रसाद ने बताया कि यह पर्वतीय महोत्सव पर्यावरण थीम पर आधारित है, जिसमें हिमालय की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने के लिए लेखन, कला, शिल्प, खानपान और कृषि उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा। नेपाल से सुजीव शाक्य, पाक कला इतिहासकार रोहिणी राणा, और भूटान के संगीतकार पेमा समद्रुप जैसी हस्तियां कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। पद्मश्री शेखर पाठक अपनी नई पुस्तक का विमोचन करेंगे और लेखक विकास स्वरूप थ्रिलर उपन्यास ‘ए गर्ल विद सेवन लाइव्स’ पर चर्चा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *