बाहरी लोगों की जब्त हुई जमीन
छह बाहरी व्यक्तियों को श्री कैंची धाम तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खरीदी गई 210 नाली भूमि पर भू-कानून और प्राप्त अनुमति के अनुरूप काम नहीं करना भारी पड़ गया है। एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के चौरसा में पीयूष सिंघानिया की पच्चीस नाली जमीन, कूल में महस्पति पवार की सौ नाली जमीन और छिमी में एक और प्यूड़ा में तीन व्यक्तियों की छह नाली जमीन का मामला खतौनी में ब्योरा नहीं होने के कारण राज्य सरकार में निहित के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।
अवैध रूप से चल रहे हैं कुछ होमस्टे
सोमवार को तल्लीताल के एक होटल में ग्रेटर भीमताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में अवैध होम स्टे पर सख्ती से नियंत्रण लगाया जाए। होटल मालिकों ने बताया कि कुछ लोग बाहर से आकर बिना पंजीकरण के होम स्टे चला रहे हैं। इससे राजस्व का नुकसान होने के साथ-साथ पर्यटकों का नुकसान भी हो रहा है।
