नैनीताल जिले में परिवहन विभाग एक्शन पर
परिवहन विभाग ने सोमवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने तीन विशेष टीमों का गठन किया था, जिन्होंने कालाढूंगी, कोटाबाग, भीमताल, लालकुआं और रामनगर मार्गों पर छापेमारी की। इस दौरान 57 वाहनों पर चालान किया गया और छह वाहनों को सीज (जप्त) कर लिया गया। विशेष रूप से, पानी की टंकी लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा पर भी कार्रवाई की गई, जो नियमों का उल्लंघन कर रहा था। मरचूला हादसे के बाद आरटीओ और पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। इस दौरान हेलमेट न पहनने वालों से और बिन फिट्नस, सीटबेल्ट, आदि के लिए लोगों के चालान किए गए। वहीं नैनीताल रोड में भी ओवरलोड वाहनों पर कानूनी कार्रवाई की गई।
