भीमताल, नौकुचियातल झीलों का होगा सौंदर्यीकरण
उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल में नैनीताल के साथ कुछ और प्रमुख झीलों का नाम भी शामिल है जैसे भीमताल, नौकुचियाताल और अन्य झीलें। पर्यटन बढ़ता देख प्रशासन अब भीमताल और नौकुचियाताल की झील को नया रूप देने जा रहे हैं। इन दोनों झीलों का सौंदर्यीकरण का कार्य अब जल्द ही शुरू होने वाला है जिससे अब यह झील और आसपास का इलाका पहले से और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेगा। सौंदर्यीकरण के काम के लिए सरकार ने 60 करोड़ के बजट को मंजूरी दी है जिसमें झील की समय-समय पर सफाई, झील के आसपास लाइट लगाना जिससे लोग रात को भी झील के आसपास घूम पाएँ। साथ ही झील के आसपास लोगों के घूमने के लिए पाथ-वे, गार्डन और सैलानियों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था भी की जाएगी।
