विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित
उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों में काफी हंगामे के बाद अब छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं। प्रदेश शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने वादा करते हुए कहा था कि सितंबर अंत तक छात्र संघ चुनाव का आयोजन करा दिया जाएगा। लेकिन अब अक्तूबर आ गया और छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश था और उन्होंने कई बार इसका वरोध भी किया। उनके द्वारा भूख हड़ताल भी की गई जिसके बाद शासन स्तर पर बैठक हुई जिसका निष्कर्ष यह निकला कि 25 अक्तूबर को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में चुनाव कराए जाएंगे। इसी आदेश के साथ प्रशासन ने छात्रों को धरना खत्म करने के लिए भी कहा है।
