पारिवारिक जमीन को लेकर हुआ विवाद, चचेरे भाई को मारी गोली
सोमवार रात को कमलुवागांजा की रामलीला में अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पूरनपुर नैनवाल नामक जगह के रहने वाले दो चचेरों भाइयों में लंबे समय से चौबीस बीघा जमीन को लेकर रंजिश थी। लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि एक भाई ने अपने ही भी को गोली मार दी जिसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। यह मामला रात के करीब साढ़े दस बजे का है जब अधिवक्ता उमेश नैनवाल को उनके भाई दिनेश नैनवाल द्वारा रामलीला में गोली मार दी गई। लोगों ने आरोपी को रामलीला मैदान से भागते हुए भी देखा लेकिन किसी की भी उसको पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई। कल अधिवक्ता उमेश नैनवाल के बेटे आदित्य का रामलीला में परशुराम का पाठ था इसीलिए वो भी अपने बेटे के साथ रामलीला में आए थे। आरोपी दिनेश नैनवाल का कमलूवागांजा में असेन्ट पब्लिक स्कूल नाम का विद्यालय भी है। रामलीला आयोजकों ने इस घटना के बाद रामलीला को रोक दिया और अब कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।
