ताकुला गाँव में खोला जाएगा बापू के नाम पर पुस्तकालय

0
Ganga Prabha News

1929 में नैनीताल में पड़ने वाले ताकुला गाँव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा एक भवन की नींव रखी गई थी जहां अब लोग वहाँ जाके गांधी जी के बारे में जान सकेंगे। गांधी जी द्वारा ताकुला में खोला गया यह भवन अब गांधी मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसमें अब पुस्तकालय खोला जाएगा जिससे लोग महात्मा गांधी के बारे में अच्छे से जान सकेंगे। यह वही भवन है जहां गांधी जी ने इसके शिलान्यास और इसके बनने के बाद यहाँ विश्राम भी किया था। वे यहाँ कुछ दिन रुके भी थे और इस भवन में उनका चरखा और अन्य सामग्री भी रखी थी। यह भवन अब पर्यटन स्थल है जहां लोगों की काफी भीड़ रहती है। गांधी मंदिर में फिलहाल कुछ पुस्तकों को रखा गया है जिनकी संख्या बाद में बढ़ाई जाएंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *