आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और क्रिकेटर उमेश यादव ने किए कैंची धाम के दर्शन
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध बाबा नीब करौरी महाराज का आश्रम स्थित है जो कि कुमाऊँ के भोवाली रेंज में पड़ता है। यहाँ साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है जो देश-विदेश से यहाँ बाबा की आराधना करने आते हैं। रविवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कैंची धाम पहुँचकर बाबा के दर्शन किए। साथ ही उन्होंने घोड़ाखाल मंदिर के भी दर्शन किए जिसके बाद वे अपनी पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में चले गए। इस दौरान देखने को मिला कि उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना कर रखी। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज उमेश यादव भी कैंची धाम पहुंचे जहां उनके चाहने वालों ने उनको घेर लिया और उनसे बातचीत भी की।
मंगलवार को रहती है आश्रम में अन्य दिनों से ज्यादा भीड़
बाबा महाराज हनुमान जी के भक्त थे और सदैव राम नाम का जप करते थे जिसकी वजह से आश्रम में लोग हनुमान जी का ध्यान करने भी आते हैं। यही कारण है कि मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा आश्रम में ज्यादा भीड़ रहती है। बाबा के आश्रम में बड़े-बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी सफलता का श्रेय भी बाबा महाराज को ही देते हैं। भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी बाबा के भक्त हैं और कई बार आश्रम में बाबा महाराज का ध्यान करने आए हैं।
