जनसंवाद में डीजीपी से वार्तालाप
हल्द्वानी कोतवाली में जनसंवाद कार्यक्रम में डीजीपी अभिनव कुमार ने व्यापारी मण्डल और नागरिकों से नशा, जाम और हल्द्वानी में बाकी व्यवस्थाओं के बारे में बात की। डीजीपी से लोगों ने शहर में बढ़ते नशे और नशे के कारोबार को घटाने की मांग की। शहर में बढ़ते नशे के कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही शहर में बढ़ती चेन चोरी की घटनाएँ भी है जिस पर शहर वासियों ने डीजीपी की नजर डालने की कोशिश की।
