नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में कमी
नैनीताल एक ऐसी जगह है जो पर्यटकों के घूमने का प्रमुख स्थल है। उसका कारण वहाँ का मौसम, पहाड़ी रीति-रिवाज का लुत्फ उठाना और पहाड़ी वादियों और सौन्दर्य को महसूस करना है। देश-विदेश से लोग आते हैं और नैनीताल में अपनी छुट्टियाँ बिताते हैं। लेकिन कुछ सालों से आंकड़ों की माने तो नैनीताल में सैलानियों की संख्या में भारी कमी नज़र आई है। वहीं, देशभर से तो अभी पर्यटक आ ही रहे हैं लेकिन विदेशी पर्यटकों की संख्या अब घट गई है। इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि नैनीताल जाने के लिए ट्रेन या हवाई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिससे बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कतें होती हैं। उत्तराखंड में पर्यटन कम न हो इसीलिए अन्य जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है जैसे हरीशताल, परिताल, भालूगाड़ आदि जिससे उत्तराखंड में पर्यटन कम न हो।
