क्या जाम से निजात के लिए तोड़ दी जाएंगी दुकाने ?
हल्द्वानी में सामान्यतः हर चौराहे पर लगातार लगने वाला जाम अब सामान्य सी बात हो गई है, प्रशासन आम जन को अब तक इस समस्या से निजात दिलाने के आए अतिक्रमण धवस्तिकरण, वाहनों का चालान इत्यादि करता रहा है पर अब इस समस्या को समाप्त करने की कार्रवाई और तेज होने लगी है।
हल्द्वानी में मंगलपड़ाव से रोडवेज बस स्टेशन तक सड़क के चौड़ीकरण के लिए मंगलपड़ाव से बॉम्बे क्राकरी तक सड़क के मध्य 12 मीटर की दूरी तक सरकारी संपत्तियों के साथ साथ अन्य दुकान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को भी चिह्नित कर लिया गया है।
इससे प्रभावित व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां व सुझाव प्रस्तुत करने के लिए प्रत्यावेदन प्रस्तुत किए हैं। जानकारी देते हुए नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने यह बताया कि जिलाधिकारी व नगर निगम प्रशासक के निर्देशों के अनुसार व्यापारियों की आपत्तियों के निस्तारण व उनसे सुझाव प्राप्त करने हेतु 6 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवर्तमान मेयर, संबंधित पार्षद, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैंपो यूनियन के साथ ही चिह्नित व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया। इस वार्ता का निष्कर्ष क्या निकला यह अपडेट जल्द ही उत्तराखण्ड दर्शन आपके सामने प्रस्तुत करेगा
