हल्द्वानी में फिर से दो समुदाय आमने-सामने
हल्द्वानी के बनभूलपुरा से थोड़ी दूर मंगल पड़ाव के पास होली ग्राउन्ड में कुछ अराजक तत्वों द्वारा भक्त प्रह्लाद की मूर्ति को खंडित कहर दिया गया जिसके बाद उस क्षेत्र में बवाल मच गया। यह बात दो समुदायों के बीच में पहुँच गई। यह खबर मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग उस स्थल में पहुंचे और वहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों की ठेली हटाने लगे जिससे हिन्दू-मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदायों में पत्थरबाजी तक शुरू हो गई। पुलिस को जैसे ही इस घटना की भनक लगी, वो सीधे फोर्स को लेके वहाँ पहुंचे और मूर्ति को वहाँ से हटाया। उसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों समुदायों को वहाँ से हटाया गया और घर भेजा गया। अब प्रशासन द्वारा होली ग्राउन्ड में नो वेंडिंग ज़ोन बना दिया गया है।
