फिर से शुरू होगी ऋषिकेश में राफ्टिंग
अब गंगा नदी में पर्यटन विभाग द्वारा रिवर राफ्टिंग की शुरुआत कर दी गई है। भारी बरसात के कारण पर्यटकों के लिए राफ्टिंग की सुविधा को बंद कर दिया था। लेकिन अब फिर से मरीन ड्राइव और ब्रह्मपुरी नदी में पर्यटक फिर से राफ्टिंग का लुत्फ उठाना। रिवर राफ्टिंग शुरू होने के साथ राफ्टिंग व्यवसायी से जुड़े लोगों ने राफ्ट और अपने बाकी उपकरणों को व्यवस्थित करने पर लगे हुए हैं। ऋषिकेश की राफ्टिंग देशभर में प्रसिद्ध है। यहाँ राफ्टिंग के लिए लोग हरियाणा, मुंबई, राजस्थान, कलकत्ता आदि जगहों से आते हैं। राफ्टिंग व्यवसायी से जुड़े लोगों के साथ ही गाइडों में उत्साह नज़र आ रहा है।
