सरकार ने कसा उपद्रवियों पर शिकंजा
उत्तराखंड सरकार ने दंगा-फसाद करने वाले उपद्रवियों पर कमर कसने के लिए उत्तराखंड एंटी रायोट बिल पेश किया। इस बिल के मुताबिक जिन उपद्रवियों ने हड़ताल, आंदोलनों और दंगों के दौरान जिस संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है, उसकी भरपाई भी उन्हीं से करवाई जाएगी। अगर भविष्य में किसी भी आंदोलन या दंगों में किसी गुट या समुदाय द्वारा कोई संपत्ति में तोड़-फोड़ की जाती है, तो वे इस चीज के जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्हें इसके पैसे चुकाने होंगे।
