पेड़ की लकड़ी बनी नदी का पुल
उत्तराखंड में अभी भी गांवों-पहाड़ों में रहने वाले लोगों का हाल कुछ इस प्रकार है कि चोटी और कीमती सुविधाओं का तक वो लोग लाभ नहीं उठा पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के लिवाड़ी गाँव में लोनिवि की ट्रौली बंद होने के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को नदी पार करने के लिए लकड़ी का सहारा लेना पड़ रहा है। लोग पेड़ के तने को लिटाकर नदी पार कर रहे हैं जो काफी हानिकारक है। बरसात में लकड़ियों में फिसलन आ जाती है जिससे उसमें चलने पर नदी में गिरने का खतरा बना है। लिवाड़ी गाँव के लोग इसकी वजह से अभी बेहद परेशान हैं और प्रशासन से इस समस्या के निवारण की जल्द से जल्द उम्मीद रखते हैं।
