नैनीताल में हुए रंगारंग कार्यक्रम
नैनीताल में नैनी महिला जागृति समिति और नैनीताल बैंक की ओर से राम सेवक सभा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोकगायक इंदर आर्या के गीतों पर लोग खूब थिरके और लोगों ने उनके गीतों पर खूब मज़ा किया। पहाड़ी और पारंपरिक गीतों का आनंद लेते हुए कार्यक्रम चला जिसमें बाहरी जगहों से भी लोग पहुंचे और उन्होंने भी उत्तराखंडी रीति-रिवाजों को करीबी से देखते हुए मेले का लुत्फ उठाया। मंगलवार को कार्यक्रम में लोक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कुमाउनी गायक इंदर आर्या रहे। एक केतुली चाहा, गुलाबी सरारा जैसे गानों से उन्होंने अपने चाहने वालों का खूब मनोरंजन किया।
