भारी बारिश से हल्द्वानी डूबा
हल्द्वानी में बुधवार रात से बेहद तेज बारिश हो रही है जिससे हल्द्वानी में रहने वाले लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। शहर में कई जगहों में पानी घरों के अंदर घुस गया तो वहीं सड़कों में पानी भरने के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। भारी बारिश की वजह से हल्द्वानी के कारोबारी भी परेशान हैं। भारी बारिश से गौला नदी में भी पानी उफान पर है। शहर की कई जगहों में नालियाँ चोक होने से कूड़ा और गंदगी भी सड़कों में फैल गया है। बारिश की वजह से सड़कें भी सुनसान हैं और वाहन भी कम नजर आ रहे हैं।
