देहरादून में चल रही बिन एग्रीगेटर लाइसेन्स के गाड़ियां
उत्तराखंड में चल रही ओला, ऊबर, ब्ला-ब्ला और रैपिडो कंपनी की गाड़ियां बिना एग्रीगेटर लाइसेन्स के चल रही हैं। इस पर परिवहन विभाग ने अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बिन एग्रीगेटर लाइसेंस की टैक्सी बाइक और कारों पर अब आरटीओ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे बिन लाइसेन्स की गाड़ियों को पकड़ कर उनका चालान हो सके। अभी तक आरटीओ और पुलिस ने करीब 32 टैक्सी वाहनों को सीज कर दिया है। सीज गाड़ियों के पंजीकृत कम्पनियों में नोटिस भेजकर कंपनी को आगाह कर दिया गया है। इन गाड़ियों का व्यावसायिक पंजीकरण अभी नहीं कराया गया है जिसकी वजह से इन्हें सड़कों पे चलाना अभी अवैध है।
