बेखौफ तस्करी कर घूम रहे हैं वन-तस्कर
वन तस्करों ने हमेशा से ही वनकर्मियों को परेशान करने में कोई चूक नहीं की। सदियों से वनकर्मियों और तस्करों के बीच लड़ाई चलती आई है जिसमें कभी-कभी बात इस हद तक भी पहुँच जाती है कि किसी को अपनी जान तक गँवानी पड़ती है। उधमसिंह नगर के छह तस्करों ने वन विभाग के कर्मियों को परेशान कर के रख दिया है। इन वन तस्करों पर वन अधिनियम और आईपीसी के तहत 239 केस दर्ज है। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊँ का आदेश है कि इन तस्करों की गाड़ियों की सारी डिटेल्स प्रमुख वन संरक्षक को भेजा जाए। इन पर कई अन्य प्रकार के केस भी दर्ज हैं जैसे कि समाज विरोधी हरकतें आदि। तस्करी के लिए यह लोग चोरी की हुई गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं। वनकर्मियों ने बताया कि जब इन्हें रोका जाता है तो यह लोग गोलाबारी करने में देर नहीं लगाते। इन हालातों को देखते हुए वनकर्मियों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
