आरोपी मलिक को नहीं मिली बेल
फरवरी में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में घटी घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक अभी पुलिस हिरासत में है। उन पर दर्जनों केस दर्ज हैं जिसमें सबसे मुख्य है – किसी दूसरे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना। फरवरी में हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण की गई जमीन पर बने घरों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया था जिसका वहाँ रह रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया था। बात इस हद तक बढ़ गई कि हल्द्वानी शहर में 3 दिनों तक कर्फ्यू लगाना पड़ा। इस घटना में कई पुलिस के जवान, मीडिया कर्मचारी और कुछ आम जनता घायल भी हुई। आरोपी अब्दुल मलिक को इस घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। अभी हाईकोर्ट में आरोपी अब्दुल का केस चल रहा है। हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत की अर्जी पर सुनवाई देते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर राज्य सरकार इस मामले में जवाब दे। आरोपी को फिलहाल खंडपीठ से भी जमानत नहीं मिली है।
