ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट के प्रयास से भेजे गए 850 यात्री
हिट एंड रन कानून में हुए परिवर्तन के बाद हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन के ड्राइवरों ने भी हड़ताल शुरू कर दी, जिस कारण दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, गुड़गांव के साथ साथ नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर की बसें भी रोडवेज में खड़ी रही। हड़ताल के चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना पड़ा, कल से यात्री रोडवेज बस स्टेशन पर भटक रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।
ऐसे में डीएम नैनीताल वंदना सिंह के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने भी खुद रोडवेज बस स्टेशन पहुंचकर रोडवेज के अधिकारियों और ड्राइवरों से बातचीत की , ड्राइवरों को उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और उनकी जो भी मांगे हैं सरकार तक जरूर पहुंचाई जाएगी। वहीं कल से रोडवेज की बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए कुछ बसें भी चलवाई, जिसमें दिल्ली के लिए चार बसें भी भेजी गई, जिसमें 600 यात्री दिल्ली को रवाना हुए तो वहीं नैनीताल जिले और उसके आसपास के लिए दो बसें भेजी गई है। जिसमें ढाई सौ यात्री भेजे गए हैं।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और एआरटीओ रश्मि भट्ट ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी और काठगोदाम डिपो में भी पहुंचकर रोडवेज बसों के ड्राइवरों से बातचीत की गई है, ताकि बस स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके, ऋचा सिंह द्वारा उधम सिंह नगर जिले के प्रशासन रोड पुलिस के अधिकारियों से भी बात की गई है, ताकि यात्रियों और बस के ड्राइवर को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से रोडवेज की बस से दिल्ली जा सके।
