यूएलएमएमसी करेगा नैनीताल में भूगर्भीय जांच
उत्तराखंड का नैनीताल एक भूस्खलन के दायरे में आने वाला क्षेत्र है। बरसात के मौसम में भूस्खलन के कारण इस क्षेत्र में सड़कें बदहाल हो जाती हैं जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए उत्तराखंड भूस्खलन शमन एवं प्रबंधन केंद्र (यूएलएमएमसी) ने नैनीताल क्षेत्र व आसपास के अन्य शहरों की भूगर्भीय जांच करेगी। इससे बेहतर सड़क, ड्रेनेज और अन्य फायदे भी मिलेंगे। यूएलएमएमसी शहर को 29 भागों में बांटेगा जिसके बाद संस्थान यह पता लगाएगा कि किन हिस्सों में कितनी बार भूस्खलन हुआ है और कौनसा क्षेत्र सबसे ज्यादा आपदा के दायरे में है। इसके साथ ही क्षेत्र में पाए जाने वाली मिट्टी, पत्थर आदि के बारे में भी जाना जाएगा। यूएलएमएमसी के अनुसार इस काम को पूरा करने का समय छह महीने का रखा गया है।
