मंगल पड़ाव में बनाया जाएगा 10 करोड़ की लागत से कॉम्प्लेक्स
हल्द्वानी क्षेत्र में जाम की समस्या बढ़ती ही जा रही है जिससे लोगों का अपने घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। शहर की सड़कों में जाम लगने का मुख्य कारण अव्यवस्थित तरीके से पार्किंग का होना है। लोग सड़कों में दुकानों के किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं जिससे सड़कों में आवाजाही कर रही बाकी गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसी प्रकार जाम की स्तिथि बनती है। इसलिए जाम और पार्किंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नगर निगम मंगल पड़ाव क्षेत्र में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने जा रहा है जो कि वहाँ पर स्थित पुरानी दुकानों को तोड़कर बनाया जाएगा। यह कॉम्प्लेक्स लगभग 10 करोड़ की लागत से बनेगा जिसमें लगभग 70 कमरे होंगे। ओके होटल से मंगल पड़ाव तक के पूरे क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए वहाँ पर स्थित पुरानी दुकानों को तोड़ा जाएगा और उसके बाद काम शुरू किया जाएगा।
