कॉंग्रेसियों ने फूंका दुष्कर्म के आरोपी का पुतला
देशभर में महिलाओं की सुरक्षा अब एक अहम बात बन गई है। रोज कहीं न कहीं लड़कियों के साथ होने वाली दर्दनाक घटनाओं के बारे में हम लोगों को सुनने में आता है। ऐसी ही एक घटना लालकुआँ में भी घटी जहां पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर एक महिला के दुष्कर्म का आरोप लगा है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में बीते दिन लालकुआं दुग्ध संघ में कार्यरत महिला के दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता और दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का महिला काँग्रेस द्वारा पुतला फूंककर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की गई। महिला कॉंग्रेसियों ने इस कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि प्रशासन द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो काँग्रेस पूरे देश भर में आंदोलन करेगी। उनके मुताबिक बीजेपी खुद प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और आज उन्हीं की सरकार में लड़कियां सुरक्षित नहीं। इन हालातों में उन्होंने कहा कि काँग्रेस महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी और ऐसी हरकतों का लगातार विरोध करती रहेगी। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
