हल्द्वानी के बदहाल पार्क फिर होंगे खुशहाल 

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी शहर में कई पार्क ऐसे हैं जो अच्छी देखभाल न हो पाने के कारण सही स्थिति में नहीं हैं। लेकिन अगर इन पार्कों की देखभाल और मरम्मत की जाए, तो यह फिर से अपने सुंदर रूप में आ जाएंगे। नैनीताल रोड में भी कई पार्क ऐसे हैं जिनकी स्थति बदहाल हैं लेकिन अब इन्हें फिर से नया रूप देने के लिए और इनकी सुंदरता में चार चाँद लगाने के लिए इनका एक सर्वे कराया गया है और साथ ही डीपीआर भी तैयार कराई जा रही हैं जिससे इन पार्कों को हरा भरा करने का काम और बेल वाले पौधे लगाने का काम किया जाना हैं। इसके अलावा पार्क में कई और प्रकार के काम भी किए जाने हैं जैसे कि सौंदर्यकरण, टूट फूट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि का काम। इस काम की शुरुआत पहले एक पार्क से की जाएगी जिसके बाद बाकी पार्कों पर भी धीरे-धीरे काम किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *