पुलिसकर्मियों पर लगा बेवजह लाठीचार्ज का आरोप
लोगों की सुरक्षा करने वाली और मित्रता सेवा सुरक्षा का नारा देने वाली उत्तराखंड पुलिस अब खुद लोगों के साथ मारपीट और अभद्रता जैसी हरकतें करने लगी है। यह मामला लालकुआँ के हल्दूचौड़ क्षेत्र का है जहां पुलिस पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने कुछ लोगों के साथ मारपीट की। मामला कल जन्माष्टमी के दिन का है जब हल्दूचौड़ के केशव प्लाजा के बाहर छात्रसंघ पदाधिकारी खड़े थे। तभी प्राइवेट गाड़ी से उतरकर हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज और पुलिस के सिपाही ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के चलते लोगों में भारी गुस्सा है जिस वजह से आज सभी लोग एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया। पीड़ित छात्रनेताओं ने एसपी सिटी को विडिओ दिखाकर अपना बयान दिया और पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने की बात कही। इस मामले के बाद एसपी सिटी ने सीओ लालकुआँ को इसकी जांच करने का आदेश दिया है। हल्दुचौड़ क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान संगठन और छात्र नेताओं का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों को सजा नहीं मिल जाती और साथ ही उनका ट्रांसफर नहीं किया जाता, तब तक वह आंदोलन करते रहेंगे।
