मुआवजे के लिए परेशान पहाड़ के किसान
उत्तराखंड का भीमताल विधानसभा का धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक को फल पट्टी के नाम से जाना जाता है। यहाँ खेती बाड़ी तादात पर होती है जिससे फल और सब्जियाँ पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ हल्द्वानी और बाहरी शहरों को भी जाती हैं। फल पट्टी क्षेत्र में काम करने वाले किसानों द्वारा फसल का बीमा होने के बावजूद भी उन्हें नुकसान होने के कारण मुआवजा नहीं मिल रहा है जिससे वे परेशान हैं और सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इस विषय में धानाचूली में किसान मण्डल की बैठक हुई जिसका निष्कर्ष यह निकला कि बीमा कंपनी के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से किसानों का शिष्टमंडल मुलाकात करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बावजूद इसके अगर उन्हें फसल का मुआवजा नहीं मिला तो बीमा कंपनी के खिलाफ आंदोलन होगा और फर्जीवाड़े मुकदमा भी दर्ज होगा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कांग्रेस नेता हरीश पनेरु के मुताबिक बीमा कंपनी ने खराब फसल के कारण किसानों को कम मुआवजा दिया जिसकी वजह से वे ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। लिहाजा किसानों की मदद की जाएगी और बीमा कंपनी से भी बातचीत की जाएगी।
