हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू 

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। शहर में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रही थी जिसके कारण प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़कों के किनारे लगे पेड़ों को रीलोकेट करना शुरू कर दिया। यह पेड़ सड़क में चल रही गाड़ियों के लिए बाधा उत्पन्न कर रही हैं जिसकी वजह से सड़कों में भीड़ और जाम जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं। इसी का निवारण करते हुए प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया। लेकिन काम के शुरू होने पर हल्द्वानी के बड़े संगठनों ने इसका जमकर विरोध किया। उन्होंने बड़ी संख्या में रीलोकेट होने वाले पेड़ों के बारे में कड़ा विरोध किया। अब नगर निगम ने फिर से शहर में वृक्षारोपण का काम शुरू कर दिया है। मुख्य आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि शहर में करीब 2200 नए पेड़ लगाए जाएंगे। उनका कहना है कि इस विषय में नगर निगम से भी बात की जा रही है और अगले सप्ताह वृक्षारोपण का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *