अवैध पार्किंग पर कार्रवाई शुरू 

0
Ganga Prabha News

हल्द्वानी में ट्रैफ़िक की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के लिए अपने घर से बाहर निकलकर बाजार तक पहुंचना बहुत ही कठिन हो गया है। यह जाम खासकर नैनीताल रोड में देखने को मिलता है। यहाँ मुख्य रूप से पर्यटकों की गाड़ियां देखने को मिलती है। लेकिन सड़क किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी हुई गाड़ियां नैनीताल रोड में जाम लगने का कारण बन रही हैं। नैनीताल रोड के किनारे प्राइवेट गाड़ियां और बसें खड़ी रहती हैं जिनकी वजह से रोड में चलने वाली बाकी गाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रशासन द्वारा हल्द्वानी से काठगोदाम के बीच खड़ी गाड़ियों को हटाने का ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका था। परंतु उसके बाद भी वाहन स्वामियों द्वारा अवैध पार्किंग में गाड़ियां खड़ी की जा रही थी जिसे देखते हुए परिवहन विभाग और प्रशासन अब सख्ती बरत रहा है। आरटीओ द्वारा अभी तक 40 बसों का चालान काटा जा चुका है। साथ ही सिडकुल में चलने वाली बस के संचालकों व वाहन स्वामियों से मीटिंग कर प्रशासन ने उन्हें यह निर्देश दिए थे कि वह नैनीताल रोड से अपनी पार्किंग हटाकर नई पार्किंग की तलाश करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस पर अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *